28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार को सुलझाना पड़ा मुरगी मारने का विवाद

विद्यासागर : थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन हकीकत है कि एक मुर्गी मारने के विवाद को सुलझाने के लिए थानेदार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा. घटना करमाटांड़ का बताया जाता है. बताया जाता है कि विगत 17 फरवरी को असलम शेख के पुत्र सनी शेख की साइकिल से एक मुर्गी की […]

विद्यासागर : थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन हकीकत है कि एक मुर्गी मारने के विवाद को सुलझाने के लिए थानेदार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा. घटना करमाटांड़ का बताया जाता है. बताया जाता है कि विगत 17 फरवरी को असलम शेख के पुत्र सनी शेख की साइकिल से एक मुर्गी की जान चली गयी. फिर क्या था मुर्गी की मालकिन नजबुन बीबी सनी से उलझ गयी.
इतने में सनी की मां साहिना खातुन भी वहां पहुंच गयी. झगड़ा बढ़ गया. एक मुर्गी मरने का विवाद दोनों के परिवार तक पहुंच गया. इस विवाद को लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया. इससे पुलिसिया कार्रवाई करते हुए थानेदार राजेश कुमार सिंह दल बल के साथ मंगलवार को गांव पहुंचे और दोनों परिवार के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझाया.
दोनों में मित्रता कराया गया. दोनों परिवार के बीच सुलह कराते समय असलम शेख, आलम शेख, मो आजाद अंसारी, समिति श्यामुद्दीन शेख, मंसूर रफकत, मुखिया वकील मरांडी, मुबारक अंसारी, अजहर अंसारी, आलम अंसारी, मैकबुक शेख आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें