17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडेड डंपर जब्त, चालकों ने मचाया हंगामा

जामताड़ा : इसीएल चितरा कोलियरी से आने वाले ओवरलोड डंपरों को पकड़ने के बाद सोमवार को जामताड़ा में घंटों हाइवोल्टेज ड्रामा चला. जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र मांझी ने सोमवार को जामताड़ा रेलवे साइडिंग आ रहे कुछ ओवरलोडेड डंपरों को पकड़ा था. दो डंपर को वे थाने भी ले गये. इसके विराेध में डंफर चालक हंगामा […]

जामताड़ा : इसीएल चितरा कोलियरी से आने वाले ओवरलोड डंपरों को पकड़ने के बाद सोमवार को जामताड़ा में घंटों हाइवोल्टेज ड्रामा चला. जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र मांझी ने सोमवार को जामताड़ा रेलवे साइडिंग आ रहे कुछ ओवरलोडेड डंपरों को पकड़ा था.
दो डंपर को वे थाने भी ले गये. इसके विराेध में डंफर चालक हंगामा मचाने लगे. बात इतनी बढ़ गयी कि पदाधिकारी से तुतू-मैंमैं भी शुरू हो गयी. चालकों ने डीटीओ को घेर लिया. हंगामे की सूचना पर जामताड़ा थाना प्रभारी रवि ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पुलिस ने किसी तरह डीटीओ को चालकों के चंगुल से बाहर निकाला. बात इतनी बढ़ गयी थी कि झारखंड के एक बड़े राजनेता को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. राजनेता का समर्थन देख डंपर चालकों ने भी अपने हंगामे को दोगुना कर दिया. कुछ तो डीटीओ को थप्पड़ मारने पर तुल गये. लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से उन्हें बचा लिया गया. घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद मामला ठंडा हुआ.
जर्जर डंपरों में होता है ओवरलोड
डीटीओ ने कहा कि जर्जर डंपरों में ओवर लोड किया जाता है. जो बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. लेकिन जब सोमवार को इस नजरिये से डंपरों को पकड़ा गया तो डंफर चालक बदसुलूकी पर उतर आये. उन्हें घेर लिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें चालकों के चंगुल से बचाया गया.
क्या कहा था डीसी ने
उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने विगत 21 जनवरी को आहूत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कहा था कि चितरा कोलियरी महाप्रबंधक अजय कुमार धर को ओवरलोड एवं अनफिट वाहनों से कोयला ढुलाई नहीं करने कहा गया है. इसी निर्देश के अनुसार डीटीआे सोमवार को अनफिट वाहनों की जांच को निकले थे. तमाम हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद भी डीटीओ दो अनफिट डंपर को थाने ले आये थे.
डीसी ने दिया निर्देश
इस ड्रामे के बाद भी डीसी ने डीटीओ श्री मांझी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि फाइन चुकता करने के उपरांत ही जब्त डंपरों को छोड़ें. नगर थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने भी चालकों से कहा कि वरीय पदाधिकारी के निदेर्शों का पालन हर हाल में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें