Advertisement
तीसरे दिन भी शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
अब फुटपाथ दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की परेशानी जामताड़ा : शहर में लगातार तीसरे दिन जिला प्रशासन द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किये गये जगहों को खाली कराया गया. हालांकि दुकानदारों और मकान मालिकों ने खुद ही ऐसे जगहों को खाली कर दिया. रविवार को नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया […]
अब फुटपाथ दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की परेशानी
जामताड़ा : शहर में लगातार तीसरे दिन जिला प्रशासन द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किये गये जगहों को खाली कराया गया. हालांकि दुकानदारों और मकान मालिकों ने खुद ही ऐसे जगहों को खाली कर दिया. रविवार को नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. मौके पर नगर थाना के पुलिस बल एवं नगर पंचायत के कर्मी भी मौजूद थे.
इन जगहों पर दिखी हलचल: शहर के सुभाष चौक, गांधी मैदान चौक, बाजार रोड, चंचला मंदिर रोड, इंदिरा चौक एवं दुमका रोड में यह अभियान चलाया गया. शहर के लोगों में खौफ का माहौल रहा. हर कोई इसी सोच में है कि कहीं मेरा घर या दुकान तो इसके दायरे में नहीं है. वहीं तोड़े गये दुकानों के दुकानदार रोजी-रोटी को लेकर चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement