17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजों पर ही संवर रहे तालाब

नारायणपुर : सरकारी योजनाओं के बंदरबाट में राज्य की विकास योजनाएं महज फाइलों में सिमट गयी है. यदि इन योजनाओं को मूर्त रूप से जमीन पर उतारा जाता तो निश्चित रुप से आज प्रखंड पिछड़ा नहीं होता. ऐसा ही मामला क्षेत्र के केन्दुआ गांव को देखने से प्रतीत होता है. बुटवेरिया पंचायत का केन्दुआ गांव […]

नारायणपुर : सरकारी योजनाओं के बंदरबाट में राज्य की विकास योजनाएं महज फाइलों में सिमट गयी है. यदि इन योजनाओं को मूर्त रूप से जमीन पर उतारा जाता तो निश्चित रुप से आज प्रखंड पिछड़ा नहीं होता. ऐसा ही मामला क्षेत्र के केन्दुआ गांव को देखने से प्रतीत होता है. बुटवेरिया पंचायत का केन्दुआ गांव में प्लॉट नंबर 1008 में हजारों वर्ष पुराना खास तालाब अपनी आप बीती पर रो रहा है. जिसके कारण आज किसान कृषि कार्य छोड़कर अन्य कार्य करने को मजबूर हैं. करीब पांच एकड़ की जमीन पर फैले इस तालाब बाबुपुर, केंदुआ, बुटवेरिया समेत दर्जनों गांवों के जमीन सालों भर सिचिंत होता था.

किसानों के खेत लहलहाते थे. यदि वारिश हुई तो ठीक है. अन्यथा इस तालाब से ही सभी खेतों के फसल हो जाते थे. तालाब ऐसे स्थान पर बना हुआ है कि यहां इसमें बिना किसी साधन के ही एक खेत से दूसरे खेत में पानी का बहाव होता रहता था. किसान धान की फसल के अलावे गेहूं, सरसों आदि की भी खेती यहां अराम से करते थे और काफी खुश रहते थे. लेकिन धीरे-धीरे तालाब भरता गया और इसके जल श्रोत घटता गया. जिसके कारण किसान अपने कृषि कार्य से पानी के अभाव में कृषि कार्य छोड़ने लगे. वर्तमान में तालाब की स्थिति ऐसी है कि नहाने के पानी भी सालो भर लोगों को नहीं मिलता है. इस संबंध में किसान सदिक अंसारी, प्रकाश वर्मा, नरेश वर्मा, अरविन्द वर्मा समेत कईयों ने बताया की इस दिशा में कार्य किये जाते तो कई किसान आज भी खुशहाल होते. आज किसान कृषि कार्य से दूर नहीं भागते. लोगों ने तालाब जिर्णोद्धार की मांग की है.

क्या कहते हैं मुखिया
इस संबंध में बुटवेरिया पंचायत के मुखिया सोनामुनी मुर्मू ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे है. इसके जीर्णोद्धार के लिये कई बार प्रयास किया. योजना बनाओ अभियान के तहत इस तालाब को ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें