जामताड़ा : जिला जनता दल यूनाइटेड की जिला कार्यकारणी की बैठक स्थानीय पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष सहित कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में जदयू के संगठन प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे. सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन प्रभारी श्री सिन्हा का फुलमाला पहनाकर स्वागत किया. राशनकार्ड वितरण में अनियमितता, जामताड़ा जिला में मुलभूत समस्या,
खाद्य सुरक्षा अधिनियम को पूर्ण रूप से गरीबों का हक दिलाना आदि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस अवसर संगठन प्रभारी श्री सिन्हा ने कहा कि संगठन को और मजबूत प्रदान करने के लिए सभी को मिल जुलकर काम करने की जरूरत है. वहीं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मंडल ने कहा कि बिहार में जदयू द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को झारखंड के लोगों के बीच पहुंचाने की अपील की. मौके पर सुनिल कुमार राय, राजीव रंजन मंडल, दिनेश कुमार सिंह, राधेश्याम मांझी, विकास मांझी, गयाराम राय, मातली शर्मा, परिमल माल, डोमन राय, अर्जून प्रसाद सिंह, अरूण कुमार राय, पार्वती राय आदि मौजूद थे.