जामताड़ा : जिले में जेडीपी (झारखंड दिशोम पार्टी) संताल परगना प्रमंडस्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक जेडीपी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जेडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू पूर्व सांसद शामिल हुये. बैठक में संताल परगना के छह जिलों के अलावे गिरिडीह जिले से भी कुछ कार्यकर्ता शामिल हुये. बैठक में मूल रूप से तय हुआ कि झारखंड में डोमिसाइल नीति लागू करने के लिये रघुवर सरकार पर जोरदार दबाव बनाया जाये.
जेडीपी द्वारा प्रस्तावित ठोस नियोजन नीति अविलंब सभी लंबित सरकारी नौकरियों को प्रखंडवार कोटा बनाकर केवल प्रखंड के आवेदकों से भरा जाये और आवेदकों की संपुष्टि ग्राम सभा से की जाये को जन आंदोलन कर लागू कराया जाये. बैठक में तय हुआ कि दुमका टाउन हाॅल में रविवार 13 मार्च 2016 को संताल परगना प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाये. जिसमे प्रत्येक जिले से 200 कार्यकर्ता शामिल हो.
13 मार्च को सम्मेलन में झाविमो के प्रमुख बाबूलाल मरांडी को आमंत्रित किया जाये. जेडीपी और झाविमो का गंठबंधन डोमिसाइल और विस्थापन पलायन के मुद्दों पर है.