डीप बोरिंग काे हर हाल में चालू रखने का निर्देश
Advertisement
योजना में डोभा को भी करें शामिल
डीप बोरिंग काे हर हाल में चालू रखने का निर्देश मोगराडीह में चेक डैम को योजना में शामिल करने को कहा कुंडहित : डीडीसी कुमार मिथलेश, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता शिवजी बैठा ने कुंडहित प्रखंड पहुंचकर योजना बनाओ अभियान, डीप बोरिंग व पानी टंकी का निरीक्षण किया. इनलोगों ने सबसे पहले हटिया स्थित पानी टंकी […]
मोगराडीह में चेक डैम को योजना में शामिल करने को कहा
कुंडहित : डीडीसी कुमार मिथलेश, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता शिवजी बैठा ने कुंडहित प्रखंड पहुंचकर योजना बनाओ अभियान, डीप बोरिंग व पानी टंकी का निरीक्षण किया. इनलोगों ने सबसे पहले हटिया स्थित पानी टंकी के संचालक बुलेट से पानी टंकी बंद रहने की जानकारी ली. पानी टंकी संचालक ने बताया कि मोटर खराब है. उसे मरम्त के लिए जामताड़ा ले जाया गया है. इस कारण जलापूर्ति बंद है. 30 लोगों ने पानी कनेक्शन के लिये फॉर्म मुखिया के पास जमा किया है. इस पर श्री बैठा ने दो दिन में पानी टंकी से पानी सप्लाई चालू कर देने का आश्वासन दिया. इसके बाद बाघाशोला डिप बोरिंग पहुंचने. यहां डिपबोरिंग संचालक के नहीं था.
इसके बाद सभी पालाजोरी पहुंचे. यहां डिप बोरिंग का जायजा लिया. डिपबोरिंग से पानी चालू मिला. जल सहिया काकुली घोष ने बताया कि डिप बोरिंग चालू है. गांव में पानी सप्लाई की जा रही है. इस पर दोनों अधिकारियों ने संतोष जाहिर किया. इसके बाद दोनों डुमरा पहुंचे. यहां पंप संचालक जीतेन रविदास से पूछताछ की. जीतेन ने बताया कि पाईप लिकेज रहने से पानी बह जाता है. पानी घर तक नहीं पहुंच पाता है. श्री मिथलेश ने श्री बैठा को पाइप ठीक कराने को कहा और पानी सप्लाई चालू करने को कहा.
इसके बाद डीडीसी मोगराडीह पहुंचे.
यहां योजना बनाओ अभियान की जांच की. ग्रामीणों ने गांव में चेक डेम बनाने की मांग की है. श्री मिथलेश ने कहा कि चेक डेम को योजना में शामिल करने को कहा. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि ज्यादातर डोभा बनायें.इसमें पानी अधिक रहेगा. डोभा बनाने से खेत सिंचित होगा, मछली पालन होगा. मनरेगा के तहत डोभा बनाने से अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिलेगा. उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग मुखिया के फंड से बड़े बांध निर्माण करा सकते हैं.
बीडीओ अरविंद कुमार ओझा ने ग्रामीणों को बताया कि 17,18,19 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र में कैंप का आयोजन किया जायेगा. जहां पेंशन का फॉर्म भरकर जमा करें. इस दौरान पालाजोरी मुखिया गीता पहाड़िया, अमलादही मुखिया रूपलाल हांसदा, बीपीओ चमेली टुडू, रामकिशोर, रोसे सुनील कुमार माजी, सनाउल हक आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement