बिंदापाथर : थाना क्षेत्र में डंपर से कोयला उतारने पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह के नेतृत्व में सोरेनपाड़ा, धुतला, धुतलामोड़, तांबाजोर सहित अन्य जगहों पर अभियान चलाया गया. ज्ञात हाे कि डंपर से चितरा से आने वाले कोयले को यहां उतारा जाता है.
मौके पर पुलिस श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बिंदापाथर क्षेत्र के जवान और चौकीदार को भी यहां नियुक्ति कर दिया गया है ताकि डंपर से कोयला किसी भी हाल में नहीं उतर पाये. श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक का सक्त निर्देश है कि अवैध कोयला का कारोबार किसी भी हाल में नहीं करने दिया जायेगा.