Advertisement
चालक पर हिट एंड रन का होगा मुकदमा
नारायणपुर : नारायणपुर थाना के देवलबाड़ी गांव में रविवार शाम स्कार्पियो की चपेट में आकर एक मासूम की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. यह हादसा उस समय हुआ जब वह बच्चा करमदाहा मेला जा रहा था. मुट्ठी में दस-दस के कुछ नोट समेटे, दिल में मेले की खुशियां जमा किये इस […]
नारायणपुर : नारायणपुर थाना के देवलबाड़ी गांव में रविवार शाम स्कार्पियो की चपेट में आकर एक मासूम की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. यह हादसा उस समय हुआ जब वह बच्चा करमदाहा मेला जा रहा था. मुट्ठी में दस-दस के कुछ नोट समेटे, दिल में मेले की खुशियां जमा किये इस मासूम को क्या पता था कि वह कभी मेला नहीं देख पायेगा. बच्चे की मुट्ठी में समेटे कुछ नोट को देख कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. दृश्य बेहद हृदय विदारक था. मृत बच्चे की पहचान देवलबाड़ी गांव के टिकैत मंडल के बेटे कमल मंडल के रुप में की गई है. उधर इस घटना के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था.
पूरे सात घंटे तक आवागमन बाधित रहा. मुआवजा की मांग के अलावे वाहन चालक के गिरफ्तारी की मांग ग्रामीण कर रहे थे. बच्चे की उम्र करीब 07 साल है साथ वह देवलबाड़ी के स्कूल की कक्षा दो का छात्र था. सूचना पाकर नारायणपुर बीडीओ रामनारायण सिंह, जिला परिषद सदस्य उमा चरण साव, सीओ राकेश भूषण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी नीतिश कुमार सहित काफी तादाद में पुलिस बलों को घटना स्थल पर मंगाया गया था. रात ग्यारह बजे बीडीओ रामनारायण सिंह शव को थाने ले गये. जानकारी अनुसार बच्चे के पिता बेरमो में किसी मिठाई दुकान में काम करता है. ग्रामीणों के समक्ष बीडीओ ने तत्काल 5000 रुपये की राशि देकर आश्वासन दिया कि इनके परिजन को इन्दिरा आवास सहित अन्य सुविधाएं दी जायेगी. साथ ही स्कॉर्पियो के चालक और मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मेला क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस बलों एवं ट्रैफिक व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि मेला के इन दिनों हाई स्पीड से आ रही वाहनो पर पैनी नजर प्रशासन की रहे. मौके पर बीडीओ ने कहा कि यह मामला हिट एंड रन से जुड़ा हुआ है. जिस कारण दोषियों पर यह मुकदमा चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement