12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम में लगेगा सीसीटीवी कैमरा: डीसी

मिहिजाम : बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में जामताड़ा उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही मिहिजाम में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा ताकि आपराधिक गतिविधि के साथ-साथ स्वच्छता […]

मिहिजाम : बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में जामताड़ा उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही मिहिजाम में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा ताकि आपराधिक गतिविधि के साथ-साथ स्वच्छता पर भी पैनी नजर रखी जा सके. मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास ने सुझाव देते हुए कहा कि होम्योपैथिक कॉलेज जो शहर के एकमात्र धरोहर के रूप में जाना जाता है.
राज्य सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में लेकर इसका सरकारीकरण करें. जिससे दूर-दराज से पढ़ने वाले छात्रों को इसका समुचित लाभ मिल सके. जिला परिषद के अधीन दुकानों को नगर परिषद के अधीन किया जाये ताकि राजस्व को बढ़ाया जा सके. साथ ही स्थायी दुकानदारों को राशि भुगतान करने में सहूलियत हो सके. कहा कि स्वच्छता मिशन की दृष्टिकोण से शहर के सौंदर्यीकरण के लिए चौक-चौराहों को चिह्नित कर लाइट, फब्बारे लगाये जाये.
साथ ही कानगोई पहाड़ के सौंदर्यीकरण की दिशा में सकारात्मक पहल हो. वहीं स्टेडियम का निर्माण हाईस्कूल में न होकर निमाईकोठी मैदान में कराया जाये. कहा कि शहर की जनसंख्या को देखते हुए शमशान घाट के चारों ओर चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाये. मौके पर एसडीओ सह कार्यपालक नवीन कुमार, नपं अध्यक्ष जयश्री देवी, उपाध्यक्ष सलील रमण, पूर्व उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, प्रो कैलाश प्रसाद साव, डॉ सिद्धार्थ राय, जेई सरयू प्रसाद रविदास, शांति देवी, झिमली मजूमदार, गुड्डू सिंह, दिनेश यादव, निलोफर बेगम, आलोक मिस्त्री, प्रकाश रजक, कामेश्वर तिवारी, संजू महतो, सुबेश साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें