21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी को लेकर उमड़ रही भीड़

जामताड़ा : नवकिरण संस्था द्वारा नौ दिवसीय व्यापार विस्तार मेला के तीसरे दिन मेला परिसर में लोगों का निरंतर आना लगा रहा. कई प्रकार के स्टॉल मेला में आकर्षण के केंद्र थे. ठंड के बावजूद लोगों का रूझान इस मेला के प्रति देखा गया. जामताड़ा के जेबीसी उच्च विद्यालय मैदान में गत दो दिन पूर्व […]

जामताड़ा : नवकिरण संस्था द्वारा नौ दिवसीय व्यापार विस्तार मेला के तीसरे दिन मेला परिसर में लोगों का निरंतर आना लगा रहा. कई प्रकार के स्टॉल मेला में आकर्षण के केंद्र थे. ठंड के बावजूद लोगों का रूझान इस मेला के प्रति देखा गया. जामताड़ा के जेबीसी उच्च विद्यालय मैदान में गत दो दिन पूर्व मेला का विधिवत उदघाटन उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी ने किया था. महिला, युवतियों व घर गृहस्थी के लिए भी इस मेले में स्टॉल लगे हैं.
प्रतिदिन हो रहे रंगारंग कार्यक्रम
व्यापार मेले में रंगारंग कार्यक्रम लोगों को खूब भाने लगा है. प्रतिदिन शा में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजक द्वारा कराये जा रहे हैं. लगातार हो रहा है अधिकारियों का आना : मेले को विस्तार को लेकर जामताड़ा के अधिकारी इस मेले में पहुंच रहे हैं और मेले का लुत्फ उठा रहे हैं.
जामताड़ा एसडीपीओ राजबली शर्मा, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, उपाध्यक्ष सायरा बानु, हाजि रफिक अनवर, पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी हर दिन मेले का जायजा लेने पहुंच रहे हैं.
महिलाओं को भा रहे हैं ऊनी कपड़े
ठंड को देखते हुए ऊनी वस्त्रों के कई स्टॉल इस मेले की रौनक को बरकरार किये हुए हैं. महिलायें काफी दिलचस्पी लेकर ऊनी वस्त्रों की खरीदारी कर रहीं है. विशेषकर खादी भंडार के कपड़ों की मांग जोरों पर है. इसके अलावे अन्य प्रकार के सामग्री भी लोगों को लुभा रही है. बच्चों के लिए अप्पु घर भी आकर्षण का केंद्र : इस मेले मेंं बच्चे अप्पु घर का जमकर आनंद उठा रहे हैं. कई प्रकार के पास्ट फुट के स्टाल बच्चों को आकर्षित कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें