सामूहिक प्रयास से होगा शिक्षा व्यवस्था में सुधार
Advertisement
शिक्षा में पिछड़ा है जामताड़ा विषय पर प्रभात परिचर्चा का आयोजन, छात्र समेत बुद्धिजीवियों ने रखे विचार
सामूहिक प्रयास से होगा शिक्षा व्यवस्था में सुधार जामताड़ा : नगर भवन परिसर में रविवार को प्रभात खबर की ओर से शिक्षा में पिछड़ा है जामताड़ा जिला विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के वृद्धिजीवी और छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी. बताते चले कि जिला बने आज 16 साल बीत गया लेकिन […]
जामताड़ा : नगर भवन परिसर में रविवार को प्रभात खबर की ओर से शिक्षा में पिछड़ा है जामताड़ा जिला विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के वृद्धिजीवी और छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी. बताते चले कि जिला बने आज 16 साल बीत गया लेकिन आज तक यहां बेहतर शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी.
आज भी यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिये दूसरे जिलाें या राज्यों में पलायन करने को मजबूर होना पड़ता है. इसमें जो बच्चे आर्थिक रूप से सक्षम हैं वो चले जाते हैं और कमजोर बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग जाता है. ज्ञात हो कि जामताड़ा में बीएड कॉलेज का भवन बन चुका है लेकिन अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. वहीं महिला पॉलिटेक्निक भवन ढहने के कगार पर है. परिचर्चा में पहुंचे छात्र-छात्राओं व बुद्धिजीवियों ने अपने विचारों से अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement