28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून के प्रति ग्रामीणों को करें जागरूक

जामताड़ा : सिविल कोर्ट परिसर में नालसा के आदेश तथा झालसा के निर्देश पर दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफ लीगल का सर्विस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि ने उदघाटन शनिवार को किया. श्री कवि ने कहा कि नालसा और झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान […]

जामताड़ा : सिविल कोर्ट परिसर में नालसा के आदेश तथा झालसा के निर्देश पर दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफ लीगल का सर्विस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि ने उदघाटन शनिवार को किया. श्री कवि ने कहा कि नालसा और झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दो दिन का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है. इस शिविर में पैनल अधिवक्ता पारा लीगल वोलेंटीयर, स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों को विशेष रूप से जानकारी दी जायेगी. इस जानकारी को ग्रामीण क्षेत्र के जनता के बीच जागरूकता पैदा करना है.

केंद्र और राज्य सरकार के विकास, विधिक तथा अन्य तरह के मिलन वाली जानकारी पारदर्शिता के साथ पहुंचाना है. आज की शिविर में न्यायिक पदाधिकारी फैमली कोर्ट के जज अनिल कुमार सिंह, एडीजे प्रथम विजय कुमार, एडीजे द्वितीय सिद्धार्थ मंडल, सीजेएम एसएस फातमी, सब जज सह डीएलएसए के सचिव प्रभाकर सिंह, सब जज सुजीत कुमार सिंह, रजिस्ट्रार मनोरंजन कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह के अलावा डीएलएस के सहायक नरेंद्र नारायण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें