नक्सली धमकी के बाद भयभीत हैं ग्रामीण
कुंडहित : नक्सलियों की धमकी के बाद वृंदावनी गांव के लोग अब भी खौफ में जी रहे हैं. शनिवार को जब पत्रकारों की टीम गांव पहुंची तो वहां सन्नाटा पसरा था. एक दो बच्चे खेलते जरूर नजर आये, लेकिन एक भी बड़े बुजुर्ग व महिलाएं नजर नहीं आये.
सभी घर में घुसे रहे. पत्रकारों ने एक-एक कर घरवालों को बाहर आने को कहा और सन्नाटे को चीरने का प्रयास किया तो कुछ लोग बाहर आये. उनसे जब पूछा गया कि कोई कार्रवाई हुई तो जवाब था नहीं.
हालांकि शुक्रवार को जब सुरक्षा की मांग को लेकर ग्रामीण कुंडहित थाने में डेरा जमाये हुए थे तो काफी देर बाद पुलिस की ओर से सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था. साथ ही ग्रामीणों को एक वाहन द्वारा गांव पहुंचा दिया गया. लेकिन सुरक्षा मुहैया नहीं करायी जा सकी. पुलिस अब भी कह रही धमकी देने वाले नक्सली नहीं हैं. जबकि गांव वाले इसे नक्सली करार दे रहे हैं. मामला जो भी हो ग्रामीणों में जबरदस्त खौफ है.