28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 कन्याएं कलश यात्रा निकालेंगी

जामताड़ा : मां चंचला का तृतीय वार्षिक महोत्सव आगामी 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस बाबत आयोजन कमेटी समाज कल्याण समिति ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. इस तीन दिवसीय महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल खुद कमान संभाले हुए हैं. शनिवार को श्री […]

जामताड़ा : मां चंचला का तृतीय वार्षिक महोत्सव आगामी 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस बाबत आयोजन कमेटी समाज कल्याण समिति ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. इस तीन दिवसीय महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल खुद कमान संभाले हुए हैं. शनिवार को श्री मंडल ने दो प्रचार रथ को रवाना किया.

उन्होंने कहा कि दोनों प्रचार रथों द्वारा जिले के लोगों को महोत्सव में सरीक होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. महोत्सव के शुभारंभ पर विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें करीब पांच हजार कन्याएं शामिल होंगी. इसके लिए जामताड़ा व आसपास के इलाकों में कन्याओं को इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

इसके अलावा जो कन्याएं इसमें शामिल होने के इच्छुक हैं वे शहर के निर्धारित जगहों से कूपन ले सकते हैं. शहर के समाज कल्याण समिति कार्यालय गांधी मैदान के समीप, भारती इलेक्ट्रॉनिक्स, चंचला मंदिर प्रांगण, चंचला नर्सरी, दुमका रोड स्थित कविता फर्नीचर में कूपन की व्यवस्था की गयी है. शनिवार को प्रचार रथ को धूमधाम के साथ नपं अध्यक्ष ने रवाना किया. इस रथ में दानपेटी की भी व्यवस्था की गयी है.

कमेटी के सदस्य
मौके पर ध्रुवदास मिश्र, कामाख्या मिश्रा, भास्कर मिश्र, राजु ठाकुर, बच्चू मिश्र, सागर मिश्र, विनय मिश्र, मोहन जी, प्रेमशंकर, तमाल कांति मित्र, नितिन साव, राजीव पाल, देवेस सेन, शिवजी साव, कालू मंडल आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें