जामताड़ा नगर : पूर्व कृषिमंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटूल ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा है कि क्षेत्र में अवैध पेड़ों की कटाई निरंतर जारी है. लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की जाती है. कहा : नाला एवं कुंडहित क्षेत्र में बिजली की तार की चोरी प्राय: होती है. लेकिन किसी भी चोरी के मामले में अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है जो उच्चस्तरीय जांच का विषय है. कहा : सरकार को बदनाम करने के नियत से ऐसा किया जा रहा है.
सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शख्त कदम उठाये हुए है. ऐसे लोग सरकार को बदनाम करने के लिये विभिन्न तरह के नीति को अपना कर बदनाम करने का प्रयास कर रहें है जो किसी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा. कहा : क्षेत्र में अवैध बालू, पत्थर का उठाव किया जा रहा है. इस पर भी कार्रवाई की आवश्यकता है.
जिला में बालू माफिया और पत्थर माफिया पूरी तरह से सक्रिय है. जिस बालू घाट की निविदा नहीं हुई है वहां से भी बालु का उठाव हो रहा है जो सरासर गलत है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए. मौके पर महावीर सरावगी, संतन मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.