कुंडहित : प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्र में प्रबंधन समिति का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. दिन के एक बजे धेनुकडीह व छोलाबेडिया संकुल संसाधन केंद्र में एक भी प्रशिक्षु नहीं पहुंचने पर प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया.
वही पुतुलबोना संकुल संसाधन केंद्र में एक बजे तक मात्र छह सदस्य पहुंचे. इस संबंध में सीआरपी संजीत मिस्त्री व हिमाद्री शेखर ने बताया कि पुतुलबोना, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नामुमानधरा, दामाधारा, काकड़ाशोला, लायकापुर, प्रसादपुर, गायपाथर, जंर्गनाथपुर, मेघरायपाड़ा, निजामानधारा विद्यालय के प्रबंधन समिति के चार-चार सदस्यों को प्रशिक्षण देना है. लेकिन समिति के सदस्य प्रशिक्षण में नहीं आते हैं.