जामताड़ा में बनेगा नया बस स्टैंड, सब्जी मार्केट व मल्टीपरपस नगर भवन
जामताड़ा : मॉडल शहर बनाने की कवायद नगर पंचायत जामताड़ा ने शुरू कर दी है. इसके लिए कुल साढ़े दस करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के अनुसार डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो नये साल के प्रथम सप्ताह में ही निविदा निकाल दी जायेगी. सभी योजनाओं की राशि भी नगर पंचायत को उपलब्ध हो चुकी है.
मिट्टी की हो रही जांच
योजना के तहत नगर पंचायत में बस स्टेंड, थ्री स्टोरेज सब्जी मार्केट व मल्टीपरपस नगर भवन बनाने की तैयारी है. इसके लिए सोमवार को नपं अध्यक्ष की देखरेख में स्थल की मिट्टी जांच की गयी.