नारायणपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूति मंडल ने प्रखंड के पबिया पंचायत में संचालित सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान वे जबरदहा, हीरापुर, पहरूडीह व सांवलापुर गांव में मनरेगा द्वारा तालाब निर्माण कार्य की जांच की. मनरेगा में महिला मजदूरों की संख्या काफी कम थी.
उन्होंने पंचायत सेवक को निर्देश दिया कि कार्य में महिला मजदूरों की संख्या अविलंब बढ़ायी जाय. पहरूडीह आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया. उत्क्रमित प्राथमिक पहरूडीह के जांच में बच्चों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. उन्होंने विद्यालय सचिव सुनील बेसरा को उपस्थिति शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया.
इसी गांव में निर्माणाधीन इंदिरा आवास तीन लाभुकों का आवास देखा गया. उन्होंने लाभुकों को घर शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर पंचायत सेवक संतोष मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.