बिंदापाथर : फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र संचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के सभी पंद्रह पंचायतों में प्रज्ञा केन्द्र संचालन तो शुरू हो गया है. मगर कई पंचायतों में अब तक बिजली नहीं पहुंचने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संबंध में वीएलई बिल्लु पाल, संजय मंडल, पानेश्वर मुर्मू, अशोक मंडल सहित अन्य ने बताया कि जिस पंचायत में बिजली पहुंची भी है वहां भी परेशानी होती है.
कहा कि कुछ पंचायत को छोड़ कर अब तक सोलर एवं इनवर्टर नहीं खरीदा गया है. साथ ही कहा कि पंचायत कार्यालय में नेट नहीं रहने के कारण कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है. इनलोगों ने विभाग से आग्रह किया कि जल्द से जल्द सोलर एवं वीसेट की व्यवस्था पंचायतों में की जाय, ताकि लोगों को सभी सुविधाएं समय पर दिया जा सके. तत्काल प्रज्ञा केन्द्र से जाति, आय, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है.