जामताड़ा : देर रात्रि स्थानीय गांधी मैदान के निकट स्थानीय लोगों ने पशु चमड़ा से लदा एक ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चमड़ा लदी ट्रक डब्लूबी 37 ए 3641 करमाटांड से आसनसोल जा रही थी.
इस संबंध में जामताड़ा थाना में कांड संख्या 408/13 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित असलम अंसारी को जेल भेज दिया गया. देर रात जब ट्रक गुजर रही थी तब लोगों को ट्रक से निकलने वाली दरुगध से शक हुआ और लोगों ने ट्रक को रोक दिया.
इस मामले की जानकारी पाते ही भाजपा एवं आरएसएस के कार्यकर्ता वहां आ पहुंचे. सभी ने जम कर थाने में हंगामा किया. कार्यकर्ता आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा ने बताया कि इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.