कुंडहित : भागवत झा आजाद महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें डिग्री के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप बनाकर क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया. इसके लिये प्रत्येक प्रश्न के लिये ग्रुप को पांच सेकेंड का समय दिया गया. पूछे गये प्रश्नों का उत्तर यदि कोई ग्रुप पांच सेकेंड के अंदर नहीं दे पाया ता उस प्रश्न का उत्तर श्रोता द्वारा दिये जाने पर श्रोताओं को भी सम्मानित किया गया. एक ग्रुप में चार छात्रों को रखा गया.
इस प्रकार पांच ग्रुप बनाया गया. जिसमें ग्रुप सी विजेता तथा ग्रुप ए उपविजेता रहे. विजेता ग्रुप के प्रत्येक छात्र को डिक्शनरी तथा उपविजेता ग्रुप के छात्रों को एक-एक कलम, कॉपी तथा अन्य ग्रुप के छात्रों को सांत्वना पुरस्कार कलम देकर सम्मानित किया गया. कुंडहित सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फुलचांद हांसदा ने छात्रों को पुरस्कृत किया. मौके पर प्राचार्य डॉ दिनेश चंद्र राय, प्रो प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी, प्रो जगदीश कर, डॉ विवेकानंद पाठक, प्रो निमाई घोष, कविता माजी, शरमानी पाल मौजूद थी.