जामताड़ा : स्थानीय इंदिरा चौक के पास एक ही दिशा से आ रही बोलेरो संख्या डब्लुबी 38एबी 9718 और स्कूटी संख्या डब्लुबी 06 जे 9129 में बुधवार को जोरदार टक्कर हुई. ये तो ऊपर वाले की कृपा थी कि हुआ कुछ नहीं.
लेकिन स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी है. लेकिन दोनों वाहन के चालकों में जम कर तूतू मैं मैं हुई. मामला थाने तक पहुंचा. लेकिन दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया गया. साथ ही हिदायत देकर छोड़ दिया गया. बोलेरो नियामतपुर बंगाल से आ रही थी जबकि स्कूटी वाले मिहिजाम से.