24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने तीन को किया घायल

जामताड़ा/मिहिजाम : जंगली हाथियों का झुंड चंद्रढ़ीपा गांव पहुंच कर उत्पात मचाते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया तथा घर के दीवार आदि तोड़ डाले. हाथियों का झुंड जिले में पिछले एक माह से उत्पात मचा रहा है. जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनों से विचरण कर रहा है. आज चंद्रढ़ीपा गांव पहुंचे […]

जामताड़ा/मिहिजाम : जंगली हाथियों का झुंड चंद्रढ़ीपा गांव पहुंच कर उत्पात मचाते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया तथा घर के दीवार आदि तोड़ डाले. हाथियों का झुंड जिले में पिछले एक माह से उत्पात मचा रहा है. जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनों से विचरण कर रहा है.

आज चंद्रढ़ीपा गांव पहुंचे हाथियों के झुंड ने मालती मुमरू (37), धनेश्वर हेंब्रम (30) एवं एक बच्चे को घायल कर दिया. घायलों को आज सुबह जामताड़ा सदर अस्पातल लाया गया. चिकित्सकों ने इन्हें धनबाद रेफर कर दिया है. धनेश्वर मुमरू के कमर टूट जाने की बात कही जा रही है.

नहीं पहुंचे वन अधिकारी : हाथियों का झुंड फिलहाल बराकर नदी के किनारे अपना शरण स्थली बना हुआ है. हाथियों के आने से लोग दहशत में है. ग्रामीण मशाल जलाकर रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग का कोई भी पदाधिकारी, कर्मचारी हाथियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास नहीं कर रहा है.

क्या कहते हैं डीएफओ

बीके राय ने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड को सुरक्षित जिले से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने अपील की है कि लोग हाथियों को खदेड़े नहीं, उसपर ढेला-पत्थर नहीं मारें. हाथी देखने जंगल की ओर नहीं जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें