जामताड़ा : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रमुख, उप प्रमुख व उप मुखिया बनने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. वहीं सभी अपने-अपने तरीके से दावेदारी पेश करने में जुट गये हैं. कोई भी अपने को कम नहीं आंक रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि किसके सिर किस पद का सेहरा बंधेगा. बहरहाल पंचायतों में फिलहाल एेसा ही नजारा हर दिन देखने को मिल रहा है.
वहीं दूसरी ओर विद्यासागर प्रतिनिधि के अनुसार पंचायत चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी अब अपनी दावेदारी पेश करने को लेकर जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर चुके हैं. एेसा ही नजारा करमाटांड़ प्रखंड में देखने को मिलने लगा है. कोई प्रमुख तो कोई उप प्रमुख, वहीं दूसरी और कोई उप मुखिया बनने को लेकर रणनीति बनाने में जुट गये हैं.