3660 मामले किये गये निष्पादित
जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला जज अभय शंकर मिश्र ने दीप जला कर किया. मौके पर उपायुक्त चंद्रशेखर, अपर समाहर्ता डॉ रवींद्र प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसके साथ ही पांच दिवसीय राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का समापन भी किया गया. मौके पर प्रधान जज अभय शंकर मिश्र ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय नालसा और झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत और राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया था.
जिसमें कुल 3660 मामले का निष्पादन तथा 41 लाख की वसूली हुई. श्री मिश्र ने यह भी कहा कि मेगा लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में पक्षकर उपस्थित होकर सुलहनीय वादों का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन कराया है.