जामताड़ा : नेहरू युवा केंद्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस सभागार में किया गया. भाषण प्रतियोगिता का विषय देश भक्ति था. जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जज के रूप में बबीता झा एवं सत्यप्रकाश कात्यान उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले में गिरिधारी कुमार दास, दूसरे स्थान पर अमित कुमार एवं तीसरे स्थान पर रवि कुमार सिंह रहे. मंच संचालन दिन बंधु राउत ने किया. साथ ही वोलेंटियर के रूप में प्रेमानंद महतो उपस्थित थे. मौके पर बबीता झा ने कहा कि आज युवा पीढ़ी देश की सुरक्षा और विकास के बारे में सोच रहे है. ये बहुत बड़ी बात है. आज के युवा देश के कर्णधार है. बस इस देश भक्ति को हमेशा अपने दिल में रखने की जरूरत है.