Advertisement
जामताड़ा में 602 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये
वर्तमान राजनीति में भले ही रुपयों का खेल हाेता हो, वोटों की राजनीति करने का आरोप लगता हो, लेकिन आज भी समाज में ऐसे स्वच्छ छवि के नेता हैं जिन्हें जनता निर्विरोध चुनना पसंद करती है. पहले व दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में जामताड़ा के सभी परिणाम घोषित हो गये हैं. लेकिन निर्वाचन आयोग […]
वर्तमान राजनीति में भले ही रुपयों का खेल हाेता हो, वोटों की राजनीति करने का आरोप लगता हो, लेकिन आज भी समाज में ऐसे स्वच्छ छवि के नेता हैं जिन्हें जनता निर्विरोध चुनना पसंद करती है. पहले व दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में जामताड़ा के सभी परिणाम घोषित हो गये हैं.
लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा जाे परिणाम के आंकड़े प्रस्तुत किये हैं वह चौंकाने वाले व समाज में लोकप्रिय नेताओं की पकड़ को बयां कर रही है. बता दें कि इस त्रिस्तरीय चुनाव में जामताड़ा में छह प्रखंडों के 118 पंचायतों में वार्ड सदस्यों के लिए कुल सीट 1449 हैं. इनमें से कुल 602 सीटों पर लोगों ने निर्विरोध अपने जनप्रतिनिधि को चुना है. इनता ही महिलाओं को सम्मान देने में जामताड़ा के लोग आगे रहे हैं.
वार्ड सदस्य के चुनाव में 370 महिलाओं को निर्विरोध अपना जनप्रतिनिधि बनाया, जबकि इनमें से पुरुष की संख्या 232 है. वहीं पंचायत समिति सदस्य के 145 में दस प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. जामताड़ा के लोगों ने गांव की सरकार तय करने में जमकर अपना वोट भी दिया और जो छवि उनके मन को भाया उसे बिना किसी शिकवा शिकायत के नेता बना लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement