Advertisement
दूसरे दिन भी दर्जनों मुखिया एवं पंचायत समिति हुए विजयी, मतगणना जारी
जामताडा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के दूसरे दिन का पिटारा खुला. कोई जिता तो कोई हारा. जीतने वाले के सर पर फुल माला का ताज वहीं हारने वाले को मिला निरासा. सुबह 08 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य प्रारंभ हो गया था. चतुर्थ राउंड लेकर कुल आठ राउंड तक मतगणना कार्य […]
जामताडा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के दूसरे दिन का पिटारा खुला. कोई जिता तो कोई हारा. जीतने वाले के सर पर फुल माला का ताज वहीं हारने वाले को मिला निरासा. सुबह 08 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य प्रारंभ हो गया था. चतुर्थ राउंड लेकर कुल आठ राउंड तक मतगणना कार्य किया गया.
ठंढ में आग जलाकर परिणाम का करते रहे इंतजार
कड़कड़ती ठंड में भी मतगणना का प्रयास जानने के लिये प्रत्याशी समर्थकों द्वारा खुले आसमान में आग जलाकर परिणाम का इंतजार करते देखा गया. वज्रगृह के बाहर काफी संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों की भीड़ देखी गयी. वज्र गृह के चारो ओर प्रशासन की लाइट की व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement