Advertisement
दो घायल व कई घरों के सामान जले
टीवी, बल्ब, फ्रिज, मीटर, पंखा समेत कई सामान जले विद्यासागर : प्रखंड के सीताकाटा दास टोला में गुरुवार की देर रात बिजली से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार 11 हजार हाईटेंशन तार थाना के पास पोल से टूटकर गांव के 220 वोल्ट के तार पर जा गिरा. जिससे पूरे गांव में कई […]
टीवी, बल्ब, फ्रिज, मीटर, पंखा समेत कई सामान जले
विद्यासागर : प्रखंड के सीताकाटा दास टोला में गुरुवार की देर रात बिजली से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार 11 हजार हाईटेंशन तार थाना के पास पोल से टूटकर गांव के 220 वोल्ट के तार पर जा गिरा. जिससे पूरे गांव में कई लोगों के टीवी, बल्ब, फ्रिज, मीटर, पंखा सहित कई अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामान जलकर राख हो गये. मामले में लाखों की क्षति हुई. वहीं घरों में लगी मीटर मशीन में आग की चिंगारी निकल रही थी. कई मीटरों से तो धुआं भी निकल रहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रवि ठाकुर एवं विद्युत विभाग के एसडीओ दीपक खालको तथा जेई घटना स्थल पर पहुंच कर उपभोक्ताओं के घरों में जले मीटर, बल्ब, पंखा, फ्रीज, टीवी, इंवर्टर आदि का जायजा लिया. वहीं जेइ ने कहा कि दो से तीन दिन के अंदर में तार एवं मीटर लगवा दिया जायेगा. बाकि समानों की क्षतिपूति हेतु विभाग से मांग की जायेगी.
उससे जो प्राप्त होगा आपलोगों को मिलेगा. वहीं इस हादसे में गांव की कविता देवी एवं उनका पोता करण दास को बिजली का झटका लगा. जिसका इलाज करमाटांड़ स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. गांव के लोगों ने अविलंब विभाग को जर्जर तार को बदलने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement