28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने रेल पटरी से निकाले सौ पैडल क्लिप

मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा-चितरंजन के बीच बोदमा के निकट मंगलवार को 300 पैडल क्लिप खोलने के 24 घंटे में बेखौफ अपराधियों ने फिर सौ पैडल क्लिप निकाल कर रेल प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है. बुधवार की मध्य रात पैडल क्लिप निकाल कर अपराधियों ने ट्रेन को बेपटरी करने की पुन: […]

मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा-चितरंजन के बीच बोदमा के निकट मंगलवार को 300 पैडल क्लिप खोलने के 24 घंटे में बेखौफ अपराधियों ने फिर सौ पैडल क्लिप निकाल कर रेल प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है. बुधवार की मध्य रात पैडल क्लिप निकाल कर अपराधियों ने ट्रेन को बेपटरी करने की पुन: कोशिश की.
अपराधी अपनी योजना में सफल हो जाते तो जानमाल की भारी तबाही हो सकती थी. अपराधियों ने एक ही स्थल के निकट इतनी बड़ी मात्रा में पैडल क्लिप निकाल दिया था. हालांकि रात में सभी ट्रेन सुरक्षित निकल गयी व एक बार फिर अपराधियों की मंशा धरी की धरी रह गयी. ट्रेकमैन द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गयी. सिर्फ तीन दिन के अंदर एक ही जगह दूसरी बार पैडल क्लिप निकाल बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया.
आसनसोल रेल मंडल के आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता समेत पीडब्लूआई आदि विभाग के कई अधिकारी व दर्जनों कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सबसे पहले पैडल क्लिप लाकर लगवाया गया. इस बीच मामले की छानबीन प्रारंभ की गयी. डीआरएम एनके सच्चान ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त रेलखंड पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया. घटना के बाद आसनसोल व मधुपुर से आरपीएफ के दर्जनों अधिकारी व जवान स्थल पर कैंप कर रहे हैं. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खोले गये पैडल क्लिप आरपीएफ शाम तक बरामद नहीं कर सकी थी.
कहते हैं डीआरएम
आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक एनके सच्चान ने कहा कि लगातार हो रही घटना के बाद बोदमा व आसपास के इलाको में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बल को तैनात कर दिया गय है. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. यात्री व रेल की सुरक्षा सर्वोपरी है. इससे समझौता नहीं किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें