22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स की जानकारी ही बचाव : डीपीएम

जागरूकता को लेकर निकली प्रभात फेरी जामताड़ा : विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता को लेकर बालिका उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखोरी, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, बालिका उच्च विद्यालय के प्रचार्या बिंदु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. […]

जागरूकता को लेकर निकली प्रभात फेरी

जामताड़ा : विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता को लेकर बालिका उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखोरी, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, बालिका उच्च विद्यालय के प्रचार्या बिंदु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

मौके पर उपस्थित विद्यालय के छात्राओं को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखोरी ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है. परंतु यह छुआछुत की बीमारी नहीं है. इसके बचाव के लिए स्वयं को जागरूक करना होगा.

उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करें. साथ ही उन्होंने कहा कि एचआइवी की जांच कराने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान एकीकृत गोपनीय परामर्श एवं जांच केंद्र है. झारखंड में सभी जिला अस्पताल एवं मेडिकल अस्पताल तथा शेष प्राथमिक व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एचआइवी स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है. इन केंद्रों पर जांच पूर्व परामर्श के अंतर्गत जांच कराने वाले की समस्याओं को ध्यान से सुना जाता है. परामर्शदाता परामर्श देने के उपरांत जांच कराने वाले की अनुमति लेकर रक्त की जांच करते हैं.

जांच का परिणाम आने के बाद फिर पुन: एक बार परामर्श दिया जाता है. जांच एवं परामर्श नि:शुल्क होता है. जांच का परिणाम पूर्णत: गुप्त रखा जाता है.डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने कहा बचाव ही एडस का सही इलाज है. हम सभी को एचआइवी एड्स की जांच कराना चाहिए और पॉजीटिव पाये जाने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर उसका समुचित उपचार कराना चाहिए. एड्स की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.

वहीं मौके पर कार्यशाला के पूर्व पुराना सदर अस्पताल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. एसीएमओ डॉ बीके साहा, डॉ डीके अखोरी, डॉ ऐके घोष द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी अस्पताल परिसर से बाजार होते हुए गांधी मैदान पहुंची. प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर कांउसेलर सुनील कुमार दुबे सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं छात्राएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें