जामताड़ा : बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में एक समारोह का आयोजन कर चाचा नेहरू को याद किया गया. मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. कार्यक्रम का उदघाटन जिले के उपायुक्त चंद्रशेखर ने दीप जला कर किया. डीसी ने बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का मुआयना किया और सराहा भी.
अपने संभाषण में डीसी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद, एसी रवींद्र सिंह, सुनील दत्त, डॉ करीम अंसारी, प्रो महेंद्र सिंह, प्रदीप भैया, लक्ष्मीकांत यादव, संगीता, सुषमा सिन्हा, विनय कृष्णा, नागेंद्र कुमार, सत्येंद्र, सुखदेव, अजय, जीतन, आशिष, प्राचार्य जीएन खान आदि उपस्थित थे.