Advertisement
सजधज कर दुकानें तैयार, धनतेरस आज
दुमका/जामताड़ा : ऐश्वर्य का त्योहार धनतेरस सोमवार को मनाया जायेगा. दीपावली के एक दिन पूर्व धनतेरस पर्व मनाया जाता है. हमारे हिंदु संस्कृति में धनवंतरी त्रयोदशी के रूप में मनाया जाता है. इस पर्व में सोने, चांदी के जेवर व वर्त्तन खरीदने की पंरपरा रही है. बर्त्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें सज-धज कर तैयार है. […]
दुमका/जामताड़ा : ऐश्वर्य का त्योहार धनतेरस सोमवार को मनाया जायेगा. दीपावली के एक दिन पूर्व धनतेरस पर्व मनाया जाता है. हमारे हिंदु संस्कृति में धनवंतरी त्रयोदशी के रूप में मनाया जाता है. इस पर्व में सोने, चांदी के जेवर व वर्त्तन खरीदने की पंरपरा रही है. बर्त्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें सज-धज कर तैयार है. पीतल का बर्त्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है.
इस दिन बर्त्तन, सोना एवं चांदी खरीदने से तेरह गुणा वृद्धि होने की संभावना होती है. जबकि विद्यासागर के करमाटांड़ प्रखंड के गणपत महतो चौक के समीप दीपावली को लेकर दुकानें सज कर तैयार हो गयी है. वहीं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस दुकान को आर्कषक ढंग से सजाया गया है. जिसमें बरतन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान खरीदारों में इंतजार में है.
ज्ञात हो कि धनतरेस पर कुछ न कुछ खरीदने की परंपरा है. लोग इस दिन की खरीदारी को शुभ मानते हैं. वहीं रानीश्वर में दीपावली व धनतेरस के लिए रानीश्वर का बाजार सज गया है़ बाजार में दुकानों के अलावा आसनबनी, रानीश्वर व रघुनाथपुर में दो पहिया वाहन के शोरूमों में लोगों को लुभावाने वाले आॅफर दिये जा रहे हैं.
बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. दीपावली व धनतेरस के साथ-साथ कालीपूजा की तैयारी भी यहां जोर शोर से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement