ग्रामीणों ने मांगी मैच्युरिटी की रकम
जामताड़ा : सुपायडीह पंचायत के फागुडीह गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने नन बैंकिंग कंपनी वेब इंडिया लिमिटेड के एजेंट को बंधक बना लिया. ग्रामीण कंपनी में लगाये गये रुपये की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि एजेंट मंटू मियां मैच्युरिटी के बाद भी जमा राशि का भुगतान नहीं कर रहा है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर एजेंट को मुक्त कराया और थाने ले आयी. बाद में लिखित शिकायत के अभाव में पुलिस ने उसे छोड़ दिया.
ग्रामीणों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. इसलिए एजेंट को छोड़ दिया गया है. एजेंट ने आपस में बैठकर मामला सुलझा लिया है. ग्रामीणों से उसने छह माह का वक्त मांगा है.