Advertisement
जामताड़ा में 23 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार
जामताड़ा : पंचुनिया पंचायत के बेनागरिया नया पंजुनिया पंचायत के मोहली टोला के कुल 23 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. पीिड़तों में 13 बच्चे और 10 महिला-पुरुष भी शामिल हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बेनागरिया गांव में अमित राउत के घर में उसकी मां के श्राद्ध […]
जामताड़ा : पंचुनिया पंचायत के बेनागरिया नया पंजुनिया पंचायत के मोहली टोला के कुल 23 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. पीिड़तों में 13 बच्चे और 10 महिला-पुरुष भी शामिल हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बेनागरिया गांव में अमित राउत के घर में उसकी मां के श्राद्ध का भोज था. भोज खाने के उपरांत ही कई लोगों को दस्त और उल्टी आनी शुरू हो गयी. देखते ही देखते कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, वहीं कुछ लोग बेहोश भी होने लगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका.
रहा अफरा-तफरी का माहौल : अस्पताल में पीिड़तों के पहुंचने के बाद पूरी रात अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इलाज के लिए परिजनों को भटकते देखा गया. वहीं व्यवस्था का अभाव व चिकित्सकों की कमी के कारण मरीज के परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सही से गाइड लाइन का प्रयोग नहीं होने से मरीजों के साथ आये लोगों में भी रोष देखा गया.
बीडीओ व सीओ से मांगा स्पष्टीकरण
उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने 24 घंटे के अंदर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल एवं सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कहा कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचना कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है.
वहीं सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि वे प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांग कर इसकी रिपोर्ट सौंपे. श्री कुमार ने कहा कि नाला थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह के देर से आने से पुलिस की छवि भी धूमिल हुई है. मामले की पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि बीडीओ, सीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी इन सभी की अनुशासनहीनता के बारे में सरकार को भी अवगत कराया जायेगा.
महज एक चिकित्सक थे मौजूद
महज एक डॉ नदियानंद मंडल के भरोसे इतने लोगों का इलाज किया गया. पीड़ितों के परिजनों में रोष भी देखा गया. उन लोगों ने विभाग को जमकर कोसा. परिजनों ने कहा कि व्यवस्था में कमी के कारण मरीज समेत साथ आये लोगों को काफी परेशानी हुई.
इनकी िबगड़ी तबीयत
प्रफुल्ल राउत(उम्र 40 साल)
सोनाली राउत (उम्र 17 साल)
आशा राउत (40 साल)
वीरेंद्र राउत ( 04 साल)
पंपा राउत (01 साल)
राधिका राउत (03 साल)
मोहिनी राउत (04 साल)
माधुरी राउत (30 साल)
निर्मला राउत (60 साल)
गौरव राउत (02 साल)
ज्योत्सना मोहली (02 साल)
लखी मनी मोहली (30 साल)
सागर मोहली (05 साल)
बसंती मोहली (15 साल)
सुबोध मोहली (02 साल)
सूरज मोहली (02 साल)
रेखा मोहली (03 साल)
प्रेम राउत (04 साल)
विक्रम राउत (06 साल)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement