12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

जामताड़ा : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को शांति व सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शुक्रवार को लेकर जामताडा नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने की. इसमें जामताडा विधायक डा़ इरफान अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, बीडीओ अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी कुमार […]

जामताड़ा : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को शांति व सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शुक्रवार को लेकर जामताडा नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने की. इसमें जामताडा विधायक डा़ इरफान अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, बीडीओ अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी कुमार सिंह उपस्थित थे.
विधायक ने कहा कि पर्व त्योहार समाज में प्रेम व भाईचारा का संदेश लेकर आता है. इसलिए इसे आपसी सौहार्द्र व भाईचारगी के साथ मनाएं. उन्होंने सदस्यों से शांति पूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा व मुहर्रम मनाने की अपील की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा ने कहा कि मेला के दिन शराब बिक्री पर रोक रहेगी. शांति में खलल डालनेवाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
ऐसे तत्वों पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. बैठक में समिति के सदस्यों ने शहर में साफ-सफाई कराने, बिजली की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की मांग रखी. भीड-भाड़ वाले स्थलों पर मेला के दिन अतिरिक्त पुलिस बल तैनान करने की मांग की.
बैठक में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम कमेटी को तय समय पर प्रतिमा का विसर्जन एवं मुहर्रम आखाडा संपन्न कराने का निर्देश दिया. विलंब होने पर कार्रवाई करने की बात कही गई. मौके पर प्रताप सिंह, पप्पू डालमिया, तपन दास, सुभाष गुटगुटिया, मनोज सिंह, निलेश कुमार, सीमा ब्लैक, अजीत दूबे, मुख्तार अंसारी, अब्दुल रउफ अंसारी, आदम सफिक, मजीद अंसारी, मुन्ना खान, चंचल राय, प्रकाश मंडल, संजय अग्रवाल, महावीर सरावगी, सम्राट मिश्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें