जामताड़ा : गोपालपुर पंचायत के दुधकेवड़ा गांव में दो आदिवासी महिलाओं को सरेआम मारपीट करके सिर मुंडवा कर घुमाने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होने की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था, इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और गिरफ्तारी को अंजाम दिया. एक अभियुक्त अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. घटना के नौ दिन बाद यह गिरफ्तारी हुई है.