27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम में छत्तीसगढ़ पुलिस का छापा, चोरी का मोबाइल बरामद

मिहिजाम : छत्तीसगढ़ रेल पुलिस ने पांच माह पूर्व रायपुर रेलवे स्टेशन से चोरी हुए मोबाइल को मिहिजाम से बरामद किया और साथ ही एक व्यक्ति को भी पकड़ा है. छत्तीसगढ़ रेल पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए मिहिजाम थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर सहित टाइगर मोबाइल के जवानों का सहयोग लिया. रायपुर रेल पुलिस […]

मिहिजाम : छत्तीसगढ़ रेल पुलिस ने पांच माह पूर्व रायपुर रेलवे स्टेशन से चोरी हुए मोबाइल को मिहिजाम से बरामद किया और साथ ही एक व्यक्ति को भी पकड़ा है. छत्तीसगढ़ रेल पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए मिहिजाम थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर सहित टाइगर मोबाइल के जवानों का सहयोग लिया. रायपुर रेल पुलिस के एएसआइ सह मामले के अनुसंधानकर्ता बीसी प्रधान ने बताया कि मई महीने में रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से विलासपुर निवासी सकिना बेगम की पर्स चोरी हुई थी.
पर्स में मोबाइल, 18 ग्राम सोने के जेवर, तीन हजार रुपये सहित कई अन्य जरूरी कागजात थे. महिला ने इसकी शिकायत रायपुर रेल थाना में दर्ज कराई थी. छानबीन में जुटी पुलिस को पता चला कि मोबाइल मिहिजाम में इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस जब मोबाइल इस्तेमाल करने वाले के पास पहुंची तो पता चला कि हिलरोड निवासी 25 वर्षीय गोविंद पासी पिता सोनेलाल गुलगुलिया उर्फ पासी ने मोबाइल बेच दिया है.
पुलिस ने गोविंद से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे मोबाइल ओडिशा में मिला था. हालांकि पुलिस गोविंद की बातों पर यकीन नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है कि गोविंद ने ही पर्स लूटा है. अन्य सामानों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. गोविंद को रायपुर रेल पुलिस अपने साथ गिरफ्तार कर साथ ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें