नाला : पीडब्ल्यूडी परिसर में सोमवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा केंद्र तथा राज्य में भाजपा की सरकार ने गरीबों के जेब खाली कर दिये हैं. जब तक कांग्रेस केंद्र में थी जनता खुशहाल थी.
लोग महंगाई, भ्रष्टाचार, भूखमरी, तानाशाह के शिकार हो गये हैं. दो साल बीत गये लेकिन ना तो कालाधन आया और ना ही वादे के मुताबिक जनता के खाता में 15 लाख रुपये आये. कहा कि यह एक मात्र साजिश थी.
जनता के साथ धोखा व छल किया गया. विधायक ने कहा भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री के दुमका कार्यक्रम की निंदा की और कहा मुद्रा बैंक उदघाटन सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन इसे राजनीतिक रूप दे दिया गया. कहा कि 14 वर्ष बीत गये सरकार का कोई विजन नहीं है. पुलिस बेलगाम हो गयी है. जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल ने कहा कि अगली पंचायत, वार्ड आदि चुनाव में कांग्रेस की भूमिका तथा अपनी पार्टी के उम्मीदवार ही होंगे.
कांग्र्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंकज झा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया. मौके पर आसीन नुरामनी हांसदा, मिमरान मिस्त्री, धनराज किस्कू, शमसूल हक, डॉ कुददुस, तपन तिवारी, विजय माजी, नरसीन मंडल, मोहन माजी, मदन डोकानिया आदि सबों ने सभा को संबोधित किया. सम्मेलन में नेपाल सिंह, मृत्युंजय बनर्जी, शेख कादेर, कार्यकारी अध्यक्ष मोहन माजी, लक्ष्मीकांत बनर्जी, हाराधन भुंई, गुलशन अली, धनंजय मंडल आदि उपस्थित थे. इस दौरान देवेन टुडू, सज्जन मोहली, बाबुलाल मरांडी, सत्येक कुमार सहित अन्य नये कार्यकर्ता ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मंच संचालन समर माजी ने की.