Advertisement
प्रधानाध्यापक ने बीडीओ को मारा तमाचा
बिंदपाथर (जामताड़ा) : फतेहपुर प्रखंड अतंर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जालुमडीह का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ श्रीमान मरांडी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजनंदन मिश्रा पर तीन तमाचा जड़ने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंच कर बिंदापाथर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है […]
बिंदपाथर (जामताड़ा) : फतेहपुर प्रखंड अतंर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जालुमडीह का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ श्रीमान मरांडी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजनंदन मिश्रा पर तीन तमाचा जड़ने का आरोप लगाया है.
मौके पर पहुंच कर बिंदापाथर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को सुबह करीब आठ बजकर 35 मिनट पर बीडीओ श्रीमान मरांडी निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुंचे.
उस समय प्रधानाध्यापक बृजनंदन मिश्रा एवं एक पारा शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे थे. गांव के ही एक युवक ने विद्यालय को खोला. युवक ने बताया कि वह बेरोजगार है और उसे प्रधानाध्यापक ने अस्थायी तौर पर विद्यालय में पढ़ाने के लिए रखा है. इसके एवज में उसे कुछ रुपये मिलते हैं.
देर से पहुंचे थे प्रधानाध्यापक : कुछ देर बाद प्रधानाध्यापक पहुंचे. बीडीओ ने प्रधानध्यापक से जब देर से आने का कारण पूछा तो चुप रहे. इस क्रम में बीडीओ ने शौचालय की स्थिति को देखा.
जिसकी गुणवत्ता पर नाराजगी जतायी. उसके बाद वे कक्षा सात एवं आठ में पहुंचे, जहां टेबुल पर एक छड़ी रखी थी. जब बीडीओ ने बच्चों से छड़ी के उपयोग के बारे में पूछा तो बताया कि कभी-कभी शिक्षक उन्हें छड़ी से मारते हैं. इस बीच प्रधानाध्यापक ने टेबुल से छड़ी को गिरा दिया. तभी बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को गिरे छड़ी को उठाने कहा. इसी बात पर प्रधानाध्यापक ने बीडीओ पर तीन तमाचे जड़ दिये. इसके साथ ही सभी स्तब्ध हो गये. बीडीओ ने तुरंत इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक व थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया.
घटना की खबर मिलते ही नाला पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर, प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार मूर्मू सहित प्रखंड दर्जनों कर्मी विद्यालय पहुंच गये थे.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी बिक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि फतेहपुर बीडीओ आज सुबह जब निरीक्षण करने उत्क्रमित मध्य विद्यालय जालुमडीह पहुंचे थे. इस क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यपक ने बीडीओ के ऊपर जाति सूचक गाली दी और उनके साथ मारपीट भी की. इसको लेकर बीडीओ ने बिंदापाथर थाना लिखित आवेदन दिया है. उसी आधार मामला भी दर्ज कर लिया गया है. आरोपित प्रधानाध्यापक से थाना में पूछताछ की जा रही है.
प्रधानाध्यापक ने आरोप को नकारा
बीडीओ को पीटने के आरोपित प्रधानाध्यापक बृजनंदन मिश्रा ने कहा कि उन्होंने बीडीओ साहब के साथ कोई मारपीट नहीं की है. बीडीओ साहब ने उन्हें जबरदस्ती छड़ी उठाने को कहा, टेबुल में छड़ी किसने रखी, उन्हें कुछ पता नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीओ साहब ने उनका गला भी पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement