बकरीद को लेकर शहर में रहा उत्सवी माहौल
जामताड़ा : ईद–उल–जोहा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कुरबानी के इस पर्व पर बुधवार को सुबह मसजिद व ईदगाह में मुसलिम समुदाय के लोग एकत्रित होकर नमाज अता किये. स्थानीय न्यू टाउन मुहल्ला स्थित ईदगाह में सुबह 8:30 बजे नमाज अता की गयी.
मौके पर यहां के अध्यक्ष मो हशीब ने बताया कि यह त्योहार हमलोगों को अपने जीवन में त्याग व बलिदान करने की सीख देता है. इस मौके पर मुस्ताक अहमद, कल्लू शेख, महफुज आलम, मो ताहिर, पप्पू शेख, मौलाना नजरूद्दीन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
वहीं पाकडीह स्थित मसजिद में बुधवार की सुबह बकरीद की नमाज अता की गयी. इसके बाद लोगों ने बकरे की बलि चढ़ाई.