28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैलिन से दर्जनों घर तबाह, सैकड़ों पेड़ गिरे

जामताड़ा : बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ने जामताड़ा जिले में जम कर तबाही मचायी. दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये. सैकड़ों पेड़ गिर गये हैं. दो दिनों तक लगातार बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर हैं. अचानक जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन […]

जामताड़ा : बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ने जामताड़ा जिले में जम कर तबाही मचायी. दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये. सैकड़ों पेड़ गिर गये हैं. दो दिनों तक लगातार बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर हैं.

अचानक जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन भी पीड़ित गांव जाकर जायजा लिया और लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. जिले में सबसे ज्यादा क्षति कुंडहित के इलाके में हुई है. यहां 47 घर गिर गये हैं.

कुंडहित के जर्नादनपुर में 25, कांकड़ासोला में 11 नामूमानधारा गांव में 11 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. नाला में विशेष प्रभाव नहीं हुआ लेकिन बारिश के कारण नदिया उफन रहीं हैं. जामताड़ा शहर के गायछांद मुहल्ले में गरीब मदन महतो का घर गिर गया है.

तूफान से पीड़ित गांव पहुंचे डीसी

कुंडहित. चक्रवाती तूफान से तबाह हुए गांवों का डीसी, एसडीओ सीएस ने जायजा लिया. उपायुक्त चंद्रशेखर ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. वार्ड सदस्य काशीनाथ पहाड़िया का घर क्षतिग्रस्त हो गया है.

जिसे उपायुक्त ने बिरसा आवास देने का निर्देश एसडीओ अखिलेश कुमार को दिया. वहीं तूफान में गांव के ही आजाद मंडल, धरम पहाड़िया, नीचु घोष, दिलीप मंडल सहित कई रिवार के घर उजड़ गये हैं. उपायुक्त ने जनार्दनपुर गांव के काशीनाथ पहाड़िया, आनंद मंडल, धरम पहाड़िया, लालटु हेंब्रम, मोतीलाल हेंब्रम, श्रीराम मुमरू को ढाई हजार का चेक दिया. झामुमो के पूर्व विधायक रवींद्रनाथ महतो, भाजपा विधायक सत्यानंद झा, सीपीआइ के कन्हाइमाल पहाड़िया ने भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें