28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक की सुरक्षा सुनिश्चित करे थाना प्रभारी

लापरवाही हुई तो स्पष्टीकरण नहीं, होगी सीधी कार्रवाई बैंक की सुरक्षा का शाखा प्रबंधकों से जाना हाल जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है बैंक की सुरक्षा. मौके पर उन्होंने शाखा प्रबंधक से जानकारी प्राप्त […]

लापरवाही हुई तो स्पष्टीकरण नहीं, होगी सीधी कार्रवाई
बैंक की सुरक्षा का शाखा प्रबंधकों से जाना हाल
जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है बैंक की सुरक्षा. मौके पर उन्होंने शाखा प्रबंधक से जानकारी प्राप्त की. किस बैंक में कितने सुरक्षाकर्मी हैं. किस बैंक की दूरी स्थानीय थाने से कितनी है. बैंक की सुरक्षा के लिए क्या-क्या किया जा सकता है. किसी बैंक को सुरक्षा के लिये और सुरक्षा प्रहरी की जरूरत है या नहीं. इन सभी बातों की जानकारी श्री कुमार ने जिले के सभी शाखा प्रबंधकों से ली.
मौके पर उन्होंने कहा कि बैंक की सुरक्षा की जिम्मेवारी हम सभी की है. क्योकि बैंक आम आदमी से सीधी तरह से जुड़ा हुआ है. श्री सिंह ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वो अपने-अपने थाना क्षेत्र के बैंक की सुरक्षा की जिम्मेवारी सुनिश्चित करें. अगर सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही होती है तो कोई स्पष्टीकरण नहीं पूछा जायेगा. सीधी कार्रवाई की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र से जो बैंक दूरी पर है उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाया जायेगा. वहीं उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को भय मुक्त हो कर अपना कार्य करें. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार चौधरी, सरजेट मेजर आनंद राज खालको, थाना प्रभारी विक्रम सिंह, थाना प्रभारी मंगल कुजूर, केसी झा, अजीत सिंह, राजेश सिन्हा सहित सभी बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें