Advertisement
चित्तरंजन के पेट्रोल पंप के निकट बाइक व कार की टक्कर
मृतक अनिल कैटरिंग का काम करता था घर लौटते समय हुआ हादसा कार से कई शराब की बोतलें बरामद मिहिजाम : चित्तरंजन थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की रात करीब आठ बजे एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी है. बाइक सवार का नाम अनिल मल्लिक बताया जाता […]
मृतक अनिल कैटरिंग का काम करता था
घर लौटते समय हुआ हादसा
कार से कई शराब की बोतलें बरामद
मिहिजाम : चित्तरंजन थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की रात करीब आठ बजे एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी है. बाइक सवार का नाम अनिल मल्लिक बताया जाता है. 29 वर्षीय अनिल अपनी बाइक जेएच21सी/8113 पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. वह कैटरिंग सर्विस का काम करता था. घटना के वक्त मूसलधार बारिश हो रही थी.
तभी ओवल मैदान की ओर से आ रही एक लाल रंग की ह्यूंडई इओन कार डब्ल्यूबी38एए/4614 से सीधी टक्कर हो गयी. कार पर सवार चिरेकाकर्मी रूपनारायणपुर के देशबंधु पार्क निवासी शुभमय गोस्वामी खुद ड्राइव कर रहे थे. बताया जा रहा है कि कार से कई शराब की बोतलें भी बरामद हुई. कार पर प्रेस भी चस्पा हुआ है. घटना के बाद राहगीरों की मदद से शुभमय की कार से ही अनिल को कस्तूरबा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर घटना के बाद पुलिस द्वारा चालक को छोड़ दिये जाने से आक्रोशित भीड़ ने थाने पहुंच कर कार में तोड़ फोड़ की. पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement