Advertisement
पहली सोमवारी पर शिव मंदिरों में लगी रही भीड़
नाला : बांग्ला सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्दमेश्वर मंदिर एवं देवलेश्वर मंदिर के अलावा कुमीरदाहा, महेशमुंडा आदि शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की. सुबह से ही देवलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में महिला और पुरुष भक्तों […]
नाला : बांग्ला सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्दमेश्वर मंदिर एवं देवलेश्वर मंदिर के अलावा कुमीरदाहा, महेशमुंडा आदि शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की. सुबह से ही देवलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में महिला और पुरुष भक्तों को अलग-अलग कतार में मंदिर में प्रवेश कराने की व्यवस्था की गई है.
इस मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष सुकमनि हेंब्रम ने भी देवलेश्वर महादेव की पूजा की और उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली. रिमझिम बारिश के बीच भक्त पहुंचते रहे. मंदिर प्रांगण में स्थानीय कीर्तन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हरिनाम कीर्तन और बोल बम की गूंज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement