शिबू पहुंचे मिहिजाम, कहा
मिहिजाम : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का मिहिजाम स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गर्मजोशी से स्वागत किया. शिबू सोरेन दुमका जाने के क्रम में कानगोई स्थित कार्यालय में कुछ पलों के लिए रूके. शिबू सोरेन ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की सरकार अपना काम कर रही है.
वहीं झामुमो भी विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका का पालन कर रहा है. राज्यसभा चुनाव में किसे जीत मिलेगी और किसे हार यह वक्त बतायेगा लेकिन पार्टी अपनी मजबूत स्थिति में है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, नगर अध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव, अशोक मंडल, सत्यजीत मिश्र, रीता महतो, रजनी मरांडी, किंकर राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.