जामताड़ा : सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. सिविल सर्जन डॉ बीके साहा ने अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए सरकार पर्याप्त सुविधा दे रही है. लेकिन लोगों को इसके बारे में सही ढंग से जानकारी नहीं मिल रही है.
सभी एएनएम एवं सहिया क्षेत्र के लोगों को संस्थागत प्रव के लिये जागरूक करें. उन्होंने टीकाकरण सहित अन्य कार्यो का सही ढंग से संचालन करने की बात कही. इस अवसर पर डॉ शंकर मंडल, डीपीएम दीपक कुमार, डॉ एके घोष, डॉ एसके मिश्र, संतोष कुमार आदि थे.