Advertisement
बालू उठाव पर ट्रैक्टर मालिक व चालक में तकरार
मिहिजाम : अजय नदी के कुशबेदिया घाट पर बालू उठाव को लेकर ट्रैक्टर चालकों एवं बंदोबस्त पाने वालों के बीच तनातनी का माहौल है. जिले में बालू घाटों की नीलामी के बाद से बालू का उठाव बंद है. जिससे भवन निर्माण सहित अन्य कार्य प्रभावित हो गये हैं. गुरुवार को करीब दर्जन भर ट्रैक्टर चालक […]
मिहिजाम : अजय नदी के कुशबेदिया घाट पर बालू उठाव को लेकर ट्रैक्टर चालकों एवं बंदोबस्त पाने वालों के बीच तनातनी का माहौल है. जिले में बालू घाटों की नीलामी के बाद से बालू का उठाव बंद है.
जिससे भवन निर्माण सहित अन्य कार्य प्रभावित हो गये हैं. गुरुवार को करीब दर्जन भर ट्रैक्टर चालक एवं इसके मालिक बालू उठाव के लिए नदी घाट पहुंचे तो कथित तौर पर बालू घाट की नीलामी पाने वालों के सर्मथकों ने बालू का उठाव यह कहकर नहीं करने दिया कि अभी आदेश नहीं है. दूसरी तरफ ट्रैक्टर मालिकों का कहना था कि चालान काट कर उन्हें बालू का उठाव करने दिया जाय. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने पर खबर पाकर घाट पर पुलिस पहुंची तथा मौके पर मामले को शांत कराया. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक थाने पहुंचे और कहा कि नीलामी पाने वाले जबरन नदी घाट पर गुंडागर्दी कर कब्जा करना चाहते हैं इसे रोका जाय.
थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने मामले के निपटारे के लिये एक दिन की समय मांगी. कहा कि वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर जल्द निर्णय कर लिया जायेगा. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा का कहना था कि बालू घाटों की नीलामी पाने वालों को पर्यावरणीय क्लियरेंस नहीं मिला है. इसके लिये दिये गये आवेदन अभी पर्यावरण विभाग के पास लंबित है.
इसके मिलने पर ही बालू का उठाव हो सकेगा. पर्यावरणीय मंजूरी के पश्चात नेट सिस्टम द्वारा चालान उपलब्ध होगा. बालू का उठाव करने वालों को रायल्टी का भुगतान करना होगा. जामताड़ा जिला में एक हजार सीएफटी पर 375 रुपया निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement