27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनीटरिंग टीम देखेगी व्यवस्था

उपायुक्त सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश ने की. इस दौरान विटामीन ए को लेकर समीक्षा की गयी. कार्यक्रम की देखरेख के लिये मॉनीटरिंग टीम का गठन किया गया. जो अपने-अपने प्रखंड का निरीक्षण […]

उपायुक्त सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश ने की. इस दौरान विटामीन ए को लेकर समीक्षा की गयी.
कार्यक्रम की देखरेख के लिये मॉनीटरिंग टीम का गठन किया गया. जो अपने-अपने प्रखंड का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय में सौंपेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रचार-प्रसार किया जायेगा. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एके घोष ने बताया कि प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर दवा उपलब्ध करवा दिया गया है. यह कार्यक्रम सभी प्रखंड में प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को किया जायेगा.
नौ माह से पांच साल के बच्चों को एलमेंडॉजोल, आइएफए सीरप, टेबलेट उपलब्ध करवा दिया जायेगा. वही उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर उसका इलाज भी करवाया जायेगा. मौके पर उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बानने के लिये सभी पदाधिकारी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है. कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं की जायेगी.
मॉनीटरिंग टीम में जामताड़ा प्रभारी डॉ एके घोष, नारायणपुर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, नाला जिला कृष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एसके मिश्र एवं कुडहित में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखौड़ी को बनाया गया है. मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ एके घोष, डॉ डीके अखौरी, डीपीएम दीपक कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें